रांची : साल 2019 में अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) पर पुलिस विभाग में हुए तबादले पर रामगढ़ DSP किशोर रजक (DSP Kishore Rajak) ने सवाल उठाया था। विभागीय निर्णय के खिलाफ टिप्पणी की थी।
उन पर लगे आरोपों की जांच प्रमाणित होने के बाद हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने उनकी दो वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का आदेश दिया है। 27 सितंबर 2019 को शुरू की गई विभागीय कार्रवाई का निस्तारण भी कर दिया है।
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
इस संदर्भ में जांच के दौरान DSP से स्पष्टीकरण भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई टिप्पणी नहीं की है, यह फेसबुक अकाउंट किसी दूसरे के द्वारा संचालित हो रहा है।
सरकार ने इसकी समीक्षा में यह भी पाया कि इतने गंभीर मामले पर पुलिस मुख्यालय की ओर से भी कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई और न ही कोई प्राथमिकी दर्ज हुई।
जांच में विभागीय जांच पदाधिकारी (Departmental Inquiry Officer) की रिपोर्ट में आरोप प्रमाणित पाया गया है। इसके बाद उनकी वेतन वृद्धि रोकने संबंधी दंड उन्हें दिया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।