Ranchi DSP Promotion Ceremony: नव प्रोन्नत सात DSP का पदोन्नति समारोह (Promotion Ceremony) SSP आवास में रविवार को आयोजित हुआ।
प्रोन्नति पाने वालों में रांची जिला बल के सात इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार, अरविंद, नीरज, रमेश, संजीव कुमार, नीरज और सत्यनारायण सिंह शामिल हैं। SSP चंदन कुमार सिन्हा ने सभी DSP को बैज (Badge) लगाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सिटी SP राजकुमार मेहता भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि गत 28 दिसम्बर को इंस्पेक्टर से DSP Rank में कुल 93 पुलिस पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी गई थी