थानेदार पर यौन शोषण के लड़की के आरोप की DSP ने शुरू की जांच, SSP ने…

SP चंदन कुमार सिन्हा के अनुसार, हटिया की एक युवती ने थानेदार पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसकी हटिया DSP से जांच कराई जा रही है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : राजधानी रांची में हटिया के लटमा की की एक लड़की ने शहर के एक थानेदार पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण (Sexual Exploitation) की शिकायत एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) से की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए SSP ने हटिया DSP राजा मित्रा को जांच का दायित्व सौंपा है।

SP चंदन कुमार सिन्हा के अनुसार, हटिया की एक युवती ने थानेदार पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसकी हटिया DSP से जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यौन शोषण के बाद शादी से कर दिया इनकार

SSP के आदेश के अनुसार, DSP ने जांच शुरू कर दी है। थानेदार हटिया DSP के इलाके के हैं। बताया जा रहा है कि DSP को युवती से बातचीत का वायस रिकॉर्ड भी उपलब्ध कराया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।

लड़की का आरोप है कि थानेदार लगातार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाते रहे। जब युवती ने थानेदार पर शादी का दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया।

Share This Article