रांची : Session 2023-25 के लिए PG यानी स्नातकोत्तर के रेगुलर और वोकेशनल पाठ्यक्रमों (Regular and Vocational courses) में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) में आज तक ही यानी 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे।
इच्छुक छात्र-छात्राएं चांसलर पोर्टल https// jharkhanduniversities. nic. in या विश्वविद्यालय की वेबसाइट www. dspmuranchi. ac. in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब तक विश्वविद्यालय को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 3811 आवेदन मिले हैं।
किस विषय में कितने आवेदन
M. Com के लिए सर्वाधिक- 361 आवेदन प्राप्त हुए हैं। MBA Department को- 347, अंग्रेजी को- 338, MCA को- 227, भूगोल को- 207, राजनीति विज्ञान को- 186, इतिहास को- 178, जूलॉजी को- 174, गणित को- 154, भौतिकी को- 149, बॉटनी को- 118, अर्थशास्त्र को- 112, रसायनशास्त्र को- 108, आवेदन मिले हैं।
जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं में सबसे ज्यादा कुरमाली को- 89, नागपुरी को- 80, खोरठा को- 72, पंचपरगनिया व कुड़ख को- 44, मुंडारी को- 29, खड़िया व हो को- 13 आवेदन (Application) मिले हैं।
माइक्रोबायोलॉजी में 64 आवेदन
माइक्रोबायोलॉजी में 64, मनोविज्ञान में 55, भूगर्भशास्त्र में 51, संथालीमें 50, संस्कृत में 49, रूरल डेवलपमेंट में 44, उर्दू में 29, एंथ्रोपोलॉजी में 28, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 24, पत्रकारिता एवं जनसंचार में 22, दर्शनशास्त्र और एनवायरमेंटल साइंस (Environmental science) में 21 आवेदन मिले हैं।