रांची: रांची के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) ने बुधवार को खेलगांव और दशम फॉल थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व करते हुए कुल 157 वाहनों की जांच की।
जांच के क्रम में 30 वाहनों से फाइन के रूप में कुल तीन लाख 35 हजार 500 रुपये की वसूली की गई।
इस दौरान पांच टैक्स डिफाल्टर वाहनों को जब्त भी किया गया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि आगे भी प्रत्येक दिन टैक्स डिफॉल्टर गाड़ियों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा।
सभी वाहन चालकों एवं मलिकों से अपील है कि ससमय टैक्स जमा करें।