रांची: जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO ) प्रवीण प्रकाश (Praveen Prakash) ने गुरुवार रात खेलगांव थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान (Vehicle Inspection Drive) चलाया।
इस दौरान टैक्स डिफॉल्टर्स, ओवरलोडेड, बिना परमिट, प्रदूषण प्रमाण, बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट, सवारी गाड़ी में क्षमता से अधिक यात्री बैठाने एवं वाहन संबंधी अन्य कागजातों (Passenger Seating and Other Vehicle Related Documents) की जांच DTO ने की।
वाहन जांच के दौरान कुल 137 वाहनों की जांच (Inspection Of Vehicles) की गई। बारी-बारी से सभी वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। इसमें 19 वाहनों के कागजात सही नहीं पाए गए।
वाहनों की जांच लगातार जारी रहेगी
कुल 19 वाहनों (मालवाहक वाहनों, हाइवा, सवारी वाहन, दो पहिया वाहन) से एक लाख 26 हजार 750 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
DTO ने कहा कि वाहनों की जांच लगातार जारी रहेगी। उन्होंने सभी वाहन चालकों से वाहन संबंधित सभी कागजात अपडेट (Document Update) रखने को कहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि वाहनों में लदान क्षमता के अनुसार ही परिवहन करें। प्रकाश (Prakash) ने कहा कि सवारी वाहनों में भी क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने पर कार्रवाई की जाएगी।