रांची DTO ने पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला 3.83 लाख का जुर्माना

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: आज मंगलवार को रातू, दलादली, रिंग रोड और कांके क्षेत्र में रांची डीटीओ प्रवीण प्रकाश (DTO Praveen Prakash) द्वारा वाहन जांच अभियान (Vehicle Inspection Drive) चलाया गया।

सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक टैक्स डिफॉल्टर्स, ओवरलोडेड, बिना प्रदूषण प्रमाण, बिना परमिट, बिना हेलमेट एवं वाहन संबंधी अन्य कागजातों के अतिरिक्त झारखंड (Jharkhand) से बाहर निबंधित वाहन, जिनका परिचालन रांची में किया जा रहा है, वैसे सभी वाहनों की जांच की गई।

इस वाहन चेकिंग के दौरान कुल 124 वाहनों की जांच की गई। मालवाहक, हाइवा, दो पहिया, ऑटो समेत 34 वाहनों से कुल 383480 रुपये जुर्माना वसूला गया। जांच के दौरान 6 वाहनों का Tax फेल पाया गया। उन वाहनों को जब्त कर रातू थाना में रखा गया है।

DTO ने यातायात नियमों का पालन करने की दी हिदायत

मौके पर DTO ने कहा कि वाहन से संबंधित कागजात अपने साथ रखें और वाहन का परिचालन करते समय सभी कागजात अद्यतन रखें। उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन करने की भी हिदायत दी।

साथ ही कहा कि हेलमेट लगाना यस सीट बेल्ट (Seat Belt) लगाना जैसी नियम सिर्फ और सिर्फ आप लोगों की सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं तो कृपया आप चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए इसका इस्तेमाल करें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article