रांची : 20 सितंबर को कुड़मी को ST का दर्जा देने की मांग को लेकर कुड़मी विकास मोर्चा (Kudmi Vikas Morcha) 20 सितंबर से तीन राज्यों में एक साथ अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Movement) की घोषणा की है।
इसमें झारखंड का मुरी, गोमो, नीमडीह व घाघरा रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल का खेमासुली व कुस्तौर रेलवे स्टेशन और ओड़िशा का हरिचंदनपुर, जराइकेला व धनपुर रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
रेल रोको आंदोलन की वजह से 19 सितंबर को रांची रेल मंडल से चलने वाली 9 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। 8 ट्रेनों के रूट बदल (Train Route Change) गए हैं।
इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल
1. ट्रेन संख्या 02832 : भुवनेश्वर – धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर को रद्द रहेगी।
2. ट्रेन संख्या 07052 : रक्सौल – सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर को रद्द।
3. ट्रेन संख्या 12876 : आनंदविहार – पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर को रद्द।
4. ट्रेन संख्या 13404 : भागलपुर – रांची एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर को रद्द।
5. ट्रेन संख्या 15028 : गोरखपुर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर को रद्द।
6. ट्रेन संख्या 15662 : कामाख्या – रांची एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर को रद्द।
7. ट्रेन संख्या 18615 : हावड़ा – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर को रद्द।
8. ट्रेन संख्या 18616 : हटिया – हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर को रद्द।
9. ट्रेन संख्या 17007 : सिकंदराबाद – दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर को रद्द।
इन ट्रेनों को किया गया है डाइवर्ट
1. ट्रेन संख्या 12874 : आनंदविहार – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग टोरी – लोहरदगा – रांची होकर चलेगी।
2. ट्रेन संख्या 12878 : नई दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सोन नगर-गढ़वा रोड -टोरी-लोहरदगा-रांची होकर चलेगी।
3. ट्रेन संख्या 18612 : बनारस-रांची एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग सोन नगर-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची होकर चलेगी।
4. ट्रेन संख्या 18623 : इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग टोरी-रांची होकर चलेगी।
5. ट्रेन संख्या 22824 : नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर को गोमो-आद्रा-मेदिनीपुर-हिजली- भद्रक होकर चलेगी।
6. ट्रेन संख्या 13351 : धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग टोरी-रांची होकर चलेगी।
7 ट्रेन संख्या 13352 : अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग रांची-टोरी होकर चलेगी।
8. ट्रेन संख्या 18310 : जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Jammutawi-Sambalpur Express Train) 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग टोरी- रांची होकर चलेगी।