रांची: डुमरी विधानसभा सीट (Dumri Vidhansabha Seat) पर पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव (Election) को लेकर गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई।
आठ अगस्त को चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा किए गए एलान के अनुसार 17 अगस्त तक नामांकन पत्र जमा होंगे जबकि 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच और 21 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
मतगणना का कार्य 8 सितंबर को होगा और 10 सितंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
डुमरी के SDM को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया
इस सीट पर तत्कालीन शिक्षा मंत्री और डुमरी से विधायक रहे जगरनाथ महतो के बीते छह अप्रैल को निधन हो जाने का कारण उपचुनाव कराए जा रहे हैं।
डुमरी विधानसभा (Dumri Vidhansabha) में यह छठा उपचुनाव होगा। इससे पहले रामगढ़, मांडर, बेरमो, मधुपुर, दुमका और गोड्डा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो चुके हैं।
जारी अधिसूचना के अनुसार डुमरी के SDM को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। मतगणना गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में होगा।
उपचुनाव को लेकर गिरिडीह और बोकारो में एक-एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। मतदाता अपने आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त पासबुक, ड्राईविंग लाईसेंस, भारतीय पासपोर्ट समेत चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार दस्तावेजों के सहारे मतदान कर सकेंगे।
मतदान केन्द्र 240 भवनों में बनाए गए
उपचुनाव में 373 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें डुमरी प्रखंड में 199, नावाडीह में 129, चन्द्रपुरा में 45 मतदान केन्द्र हैं। इन मतदान केंद्रों में 199 संवेदनशील और 83 अति संवेदशील मतदान केन्द्र हैं जबकि अन्य 91 मतदान केंद्र सामान्य हैं। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी।
इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है। यह मतदान केन्द्र (Polling stations) 240 भवनों में बनाए गए हैं। उपचुनाव में भाग लेने वाले कुल वोटरों की संख्या दो लाख 98 हजार 629 है।
इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 82,840 तो महिला वोटरों की संख्या 76,755 है। वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 69.74 प्रतिशत मतदान हुआ था।