रांची: युवा दस्ता के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से मुलाकात की। इस दौरान युवा दस्ता ने एसएसपी को दुर्गा पूजा महोत्सव से लेकर विसर्जन के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा भी उपस्थित थे।
एसएसपी ने युवा दस्ता द्वारा किये गए सेवा कार्यो की जानकारी ली एवं युवा दस्ता के प्रभारियों को दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन को पालन कराने की अपील की।
उन्होंने कहा कि युवा दस्ता के सभी सदस्य विसर्जन तक सक्रिय भूमिका निभाए।
राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन, पूजा पंडाल आयोजक एवं श्रद्धालुओं के साथ युवा दस्ता के सदस्य समन्वय बनकर सेवा के लिए तैयार रहेंगे।
मिश्रा ने मां भवानी के भक्तों से जिला प्रशासन के गाइडलाइन के पालन करने की आवाहन किया। इस अवसर पर राहुल सिन्हा चंकी , अंकित सिंह आदि उपस्थित थे।