रांची : रांची PMLA की स्पेशल कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी नीरज मित्तल (Neeraj Mittal) की बेल पर सुनवाई हुई।
बता दें कि नीरज मित्तल पर जेल में बंद निलंबित अभियंता प्रमुख बीरेन्द्र राम के पैसों के निवेश में सहायता करने का आरोप है। मित्तल को ED ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था।
15 सितंबर को होगी सुनवाई
मित्तल की ओर से अधिवक्ता प्रीतानशू सिंह (Pritanshu Singh) ने बहस की और ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका जी ने बहस की।
मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट की ओर से ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले अब अदालत 15 सितंबर को सुनवाई करेगा।