रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) CA Jaishankar Jaipuriar (जयशंकर जयपुरियार )से पूछताछ कर रही है। बुधवार को सीए जयशंकर जपुरियार ED कार्यालय पहुंचे। इसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है।
इससे पूर्व बीते 24 अगस्त को ED की टीम जयशंकर जयपुरियार के आवास और कार्यालय में छापेमारी की थी। इस दौरान ED को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे थे।
ED की ओर से बताया गया था कि जयशंकर जयपुरियार के आवास से कई दस्तावेज जब्त किये गये थे। इसमें प्रेम प्रकाश के मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) के सबूत मिले थे।
कोई भी अधिकारी ED कार्यालय नहीं पहुंचे
इसके अलावा ED ने कहा था कि जब्त किये गए दस्तावेज अभिषेक प्रसाद, उनकी पत्नी श्वेता प्रसाद और एक कंपनी शिवशक्ति एंटरप्राइजेज (Shivshakti Enterprises) के हैं। जब्त दस्तावेज अभिषेक प्रसाद और श्वेता प्रसाद की संपत्ति और देनदारियों से संबंधित हैं।
दूसरी ओर ED ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक हामिद अख्तर और मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी को भी पूछताछ के लिये बुलाया था लेकिन दोनों में से कोई भी अधिकारी ED कार्यालय नहीं पहुंचे है।