IAS Avinash Kumar Wife: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बरियातू रोड स्थित बर्लिन अस्पताल मामले में आईएएस अविनाश कुमार (IAS Avinash Kumar) की पत्नी प्रीति कुमार को समन जारी किया है।
सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि ED ने समन जारी करते हुए प्रीति कुमार को तीन जनवरी को पूछताछ के लिए ED के स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि गत पांच दिसम्बर को ED ने बर्लिन अस्पताल में सर्वे किया था। ED के अधिकारियों ने बर्लिन अस्पताल की जमीन की मापी भी की थी। अस्पताल की जमीन प्रीति कुमार के नाम पर है।