जमीन घोटाला मामले में JMM नेता अंतू तिर्की सहित कई आरोपियों की रिमांड अवधि 6 दिन बढ़ी

Central Desk
1 Min Read

Ranchi ED: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से जुड़े जमीन घोटाला मामले में मंगलवार को Remand पूरी होने के बाद JMM नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह, मोहम्मद इरशाद और प्रियरंजन सहाय की Remand अवधि खत्म होने पर ED के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में पेश किया गया।

ED ने पूछताछ के लिए फिर से सात दिनों की रिमांड मांगी। इस पर कोर्ट ने छह दिनों (29 अप्रैल) तक के लिए Remand अवधि बढ़ा दी।

इससे पूर्व ED ने गत 16 अप्रैल को अंतू तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की थी। साथ ही लंबी पूछताछ के बाद देर शाम चारों को गिरफ्तार कर लिया था।

ED ने फर्जी डीड बनाने के मास्टर माइंड मोहम्मद सद्दाम को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी, जिसमें उसने कई अहम जानकारी दी थी।

इसी आधार पर ED ने इन आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की। अब तक की पूछताछ में ED को इनसे कई अहम जानकारियां मिली हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article