RANCHI : आर्मी लैंड घोटाला मामले में ED ने IAS छवि रंजन के 5 करीबियों को भेजा समन

जान लें कि ED ने इसी मामले में एक मई को रांची के पूर्व DC छवि रंजन, दो मई को कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस त्रिदीप मिश्रा को भी तलब किया है।

News Update
1 Min Read
ED RANCI OFFICE

रांची: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आर्मी लैंड घोटाला मामले (Army Land Scam Cases) में IAS छवि रंजन के पांच करीबियों को पूछताछ के लिए समन भेजा है।

इनमें जमशेदपुर के रवि सिंह भाटिया, श्याम सिंह भाटिया, रांची के शेखर कुशवाहा, प्रियरंजन सहाय और विपिन कुमार सिंह शामिल हैं।

3 मई को इन पांचों को PMLA के तहत बयान दर्ज कराने के लिए ED के रांची जोनल ऑफिस में बुलाया गया है।

जान लें कि ED ने इसी मामले में एक मई को रांची के पूर्व DC छवि रंजन, दो मई को कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस त्रिदीप मिश्रा को भी तलब किया है।

1 दिन पहले हुई थी छापेमारी

गौरतलब है कि ED ने जमशेदपुर के रवि सिंह भाटिया, श्याम सिंह भाटिया, रांची के शेखर कुशवाहा, प्रियरंजन सहाय और विपिन कुमार सिंह के ठिकाने पर बुधवार को रेड डाली थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया जाता है कि इस दौरान ईडी ने जमीन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए थे।

Share This Article