रांची: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने साहेबगंज में हुए 1000 करोड़ के अवैध खनन घोटाले मामले (Illegal Mining Scam Cases) में पूछताछ के लिए DSP राजेंद्र दुबे (DSP Rajendra Dubey) को समन भेजा है।
उन्हें 4 सितंबर को ED ऑफिस (ED Office) हाजिर होना है। गौरतलब है कि दुबे से इससे पहले 9 दिसंबर 2022 को ED ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी।
न्यायिक हिरासत के दौरान पंकज मिश्रा से लगातार थे संपर्क में
ऐसा बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान साहिबगंज के DSP राजेंद्र दुबे लगातार उससे संपर्क में थे।
ED के समक्ष राजेंद्र दुबे ने कबूला है कि वह रिम्स के पेइंग वार्ड में जाकर गैरकानूनी तरीके से पंकज मिश्रा से मिले थे।
जांच के लिए कागजात की मांग
ED को यह जानकारी मिली है कि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) के रसूख का इस्तेमाल कर राजेंद्र दुबे ने भी काफी संपत्ति अर्जित की है।
ED ने DSP से उनके और उनके रिश्तेदारों के जमीन बैंक सहित कई तरह के कागजात की जांच के लिए मांग की है।