Ranchi ED News: विजय हांसदा को दिल्ली भेजने की व्यवस्था करने के आरोप में साहिबगंज SP नौशाद आलम ED के राडार पर हैं। उन्हें ED की तरफ से दोबारा बुधवार को पूछताछ के लिए रांची स्थित कार्यालय बुलाया गया था लेकिन वो नहीं आये।
ED कर चुकी है नौशाद आलम से पूछताछ
नौशाद आलम ने ED को चिट्ठी लिख कर समय मांगा है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में Law and Order का हवाला दिया है। अब ED तीसरी बार नौशाद आलम को समन कर बुला सकता है। इससे पहले नौशाद आलम से ED पूछताछ कर चुकी है।
साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के मामले में मुख्य गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने के मामले में एसपी नौशाद आलम से ED ने 28 नवंबर को पूछताछ की थी लेकिन नौशाद आलम के जवाबों से ED के अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए और उन्हें दूसरी बार फिर से 6 दिसंबर को बुलाया गया। पहली बार पूछताछ के दौरान नौशाद आलम गोल-मटोल जवाब देते रहे, जिसके बाद उन्हें दोबारा बुलाया गया था।