रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के बावजूद न्यूक्लियस मॉल के मालिक और व्यवसायी विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) बुधवार को ED के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए। विष्णु अग्रवाल ने E-mail के जरिये ED को इस संबंध में जानकारी दे दी है।
पूछताछ के लिए 10 दिनों का समय मांगा
सूत्रों ने बताया कि दिए गए जानकारी में कहा गया है कि घर में पूजा होने के कारण वह पूछताछ के लिए ED कार्यालय आने में असमर्थ हैं।
उन्होंने पूछताछ के लिए 10 दिनों का समय मांगा है। ED के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि Vishnu Agarwal के खिलाफ नया समन जारी कर 31 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।