ED ने संजीव लाल और जहांगीर को रिमांड पर लिया, 6 दिनों तक करेगी पूछताछ

Central Desk
1 Min Read

Ranchi ED: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के PS संजीव लाल के नौकर जहांगीर को ED ने बुधवार को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (जेल) से छह दिनों के Remand पर ले लिया।

ED की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच इनोवा गाड़ी से दोनों को लेकर ED कार्यालय रवाना हुई। ED उनसे बरामद हुए 35.23 करोड़ रुपये के बारे में पूछताछ करेगी।

ED ने संजीव लाल और जहांगीर को सोमवार देर रात गिरफ्तार (Arrest) करने के बाद मंगलावर को कोर्ट में पेश किया था।

ED कोर्ट ने संजीव लाल और जहांगीर से पूछताछ करने के लिए छह दिनों की रिमांड की मंजूरी दी थी। ED दोनों से 6 दिनों तक पूछताछ करेगी। पूछताछ मिठाई बड़े अधिकारियों और राजनेताओं का नाम सामने आ सकता है।

Share This Article