ED RAID Ranchi Badagai Zonal Office: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार को रांची के बड़गाई अंचल कार्यालय (Badagai Zonal Office) में अचानक रेड शुरू कर दी।
बताया जाता है कि टीम ने जमीन की हेराफेरी से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सीज किए हैं।
ऐसी जानकारी मिल रही है कि जब्त दस्तावेजों में जमीन के कारोबार में बड़े और प्रभावशाली लोगों के शामिल होने के सबूत हैं। इस तरह के दस्तावेज में रंगीन टैग लगा कर अधिकारियों और राजनीतिज्ञों के नाम लिखे गए हैं।
बरियातू स्थित जिस 8.5 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में पूर्व CM हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई है, वह जमीन बड़गाईं अंचल के ही अंतर्गत आती है।
फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन का कारोबार करनेवाले गिरोह के सरगना अफसर अली के घर से जब्त 36 फर्जी दस्तावेज से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात भी ED की टीम ने सीज किए हैं।
बड़गाईं अंचल की जमीन मामले में IAS छवि रंजन हुए हैं गिरफ्तार
मालूम हो कि झारखंड के IAS छवि रंजन गिरफ्तार बड़गाईं अंचल की जमीन मामले में ही गिरफ्तार हुए हैं। उन्हें 4 मई 2023 को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। फिलहाल वे जेल में बंद हैं।
ED की जांच में पता चला कि बड़गाईं अंचल में होनेवाली नाजायज कमाई से रांची के तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन को हर महीने 2 से 2.5 लाख रुपये मिलते थे। यानी सिर्फ एक अंचल से ही हर साल उन्हें करीब 25 लाख रुपये मिलते थे।
उधर, सेना की जमीन और चेशायर होम रोड की जमीन के मामले में हुई जालसाजी में मदद करने के लिए तय रिश्वत की रकम में जमीन दलाल अफसर अली उर्फ अफसू खान ने प्रेम प्रकाश से घूस के 1 करोड़ रुपये एडजस्ट कर लिये।
अफसर अली के 1.5 करोड़ रुपये प्रेम प्रकाश के पास बकाया थे। जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में जारी जांच के दौरान ED को इन तथ्यों की जानकारी मिली है।