Ranchi ED Zonal Additional Director : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय( ED) रांची जोन के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज (Kapil Raj) के कार्यकाल को 12 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इस साल इसी तिथि को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा था।
वर्तमान में कपिल राज झारखंड में अवैध खनन घोटाला, जमीन घोटाला, विधायक कैश कांड सहित झारखंड के कई सनसनीखेज मामलों की जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
विभागीय आदेश जारी
इस संबंध में बुधवार को मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू ED सेक्शन ने आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि 14 सितंबर 2023 को ED प्रवर्तन निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कपिल राज समेत 3 वरिष्ठ अधिकारियों को पदोन्नत और नियुक्त किया था। इनमें डॉ. विद्युत विकास और विनोद शर्मा भी थे।