रांची: Ranchi के बरियातू (Bariatu) स्थित सेना की जमीन घोटाले मामले (Land Scam Cases) में CI सहित सात लोगों से प्रवर्तन निदेशालय (ED) चार दिनों तक पूछताछ करेगी। ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने इसकी इजाजत दे दी है।
अदालत ने चार दिनों का रिमांड दिया
ED की ओर से अधिवक्ता शिवकुमार काका ने आरोपितों से पूछताछ के लिए पांच दिनों की रिमांड का आग्रह कोर्ट से किया था। लेकिन अदालत ने चार दिनों का रिमांड दिया।
गत शुक्रवार को ED ने सेना भूमि घोटाले के सात आरोपितों को कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद आरोपित प्रदीप बागची, बड़गाई अंचल के CI भानु प्रताप प्रसाद, अफसर अली, इम्तियाज अहमद, तलहा खान, फैयाज खान और सद्दाम हुसैन को बिरसा मुंडा कारागार भेज दिया गया था।