Ranchi Illegal Mining Case: साहिबगंज (Sahibganj) में हुए अवैध खनन मामले (Illegal Mining Case) के आरोपी दाहू यादव के पुत्र राहुल यादव से पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का आग्रह मंगलवार को ED ने कोर्ट से किया है।
ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट इसपर बुधवार को सुनवाई करेगी।
जबकि राहुल यादव की जमानत पर ED कोर्ट में 11 जनवरी को सुनवाई होनी है। हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में राहुल यादव ने दो जनवरी को ED कोर्ट में Surrender किया था, इसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
अवैध खनन मामले में ED ने राहुल को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वह ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ था। इसके बाद ED की विशेष अदालत ने राहुल यादव के खिलाफ 31 मार्च 2023 को Non Bailable Warrant जारी किया था।
राहुल ने इसे लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनौती दी थी। याचिका में उनकी ओर से कहा गया था कि वह ED को अनुसंधान में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। जब कोर्ट उन्हें उपस्थिति के लिए तिथि निर्धारित करेगी वह उस समय उपस्थित हो जायेंगे।
इस मामले में मुख्य आरोपित मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जेल में बंद है।