सरला बिरला यूनिवर्सिटी के कुलपति बने डॉ सी जगनाथ

Newswrap
1 Min Read
#image_title

Ranchi : सरला बिरला यूनिवर्सिटी (SBU) का कुलपति डॉ सी जगनाथन को नियुक्त किया गया है। उन्होंने शुक्रवार को विवि के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक स्थित कुलपति कार्यालय में पदभार संभाला। सभी अधिकारी और शिक्षक उपस्थित थे। डॉ जगनाथन ने स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी से की है। नीदरलैंड्स से Geoeconomics में स्नातकोत्तर और Forest Research Institute University, देहरादून से PHD की।

डॉ जगनाथन ISRO में वैज्ञानिक के अलावा UK के साउथैंपटन विवि में वरिष्ठ रिसर्चर के रूप में काम कर चुके हैं। शोध अध्यापन के क्षेत्र में तीन दशक का अनुभव है। 150 से ज्यादा शोधपत्र और पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। SBU में पदभार ग्रहण करने से पूर्व BIT, मेसरा के डिपार्टमेंट ऑफ रिमोट सेंसिंग में प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष, डीन (Research, Innovation and Entrepreneurship) जैसे पद पर रहे। देश-विदेश के कई अनुदानित शोध परियोजनाओं में योगदान दिया।

SBU प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी।

Share This Article