रांची बड़ो में हुए सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत

Central Desk
1 Min Read

रांची: बेडो थाना क्षेत्र के रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर केशा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में रविवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार हाईवा ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दौरान स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक की शिनाख्त जमेरूद्दीन अंसारी (65)के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार बुजुर्ग बेड़ो थाना के ही करांजी जरा टोली निवासी था।

वह अपनी गाड़ी से घर लौट रहा था। इसी दौरान हाइवा ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद हाईवा चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वाहन की तलाश की जा रही है।

Share This Article