रांची की सड़कों पर दौड़ने वाले हैं इलेक्ट्रिक वाहन, मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग की सुविधा

Central Desk
1 Min Read

रांची: रांची की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ने वाले हैं। इसके साथ ही लोगों को पेपर टिकटिंग की जगह इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग की सुविधा का भी लाभ मिलने वाला है। रांची नगर निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

मंगलवार को नगर निगम सभागार में दो एजेंसियों टंडन अर्बन सोल्यूशन और क्रेडिबल एम एंड सी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया है।

इनमें से एक एजेंसी का चयन किया जाएगा, जो बाद में डीपीआर तैयार करेगी।

निगम का फोकस मुख्य रूप से शहर में निजी वाहनों के उपयोग को कम करने व लोगों को बेहतर बस सेवा देने पर केंद्रित है। इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article