रांची में आज 5 घंटे इन इलाके में बंद रहेगी बिजली

इस दौरान साढ़े चार घंटे सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक नामकुम ग्रिड में मरम्मत कार्य होगा। इससे कोकर डिविजन से संबंधित सबस्टेशन व फीडर प्रभावित रहेंगे

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची के नामकुम ग्रिड से मंगलवार को लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बंद (Power Cut) रहेगी।

इस दौरान साढ़े चार घंटे सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक नामकुम ग्रिड में मरम्मत कार्य होगा। इससे कोकर डिविजन से संबंधित सबस्टेशन व फीडर प्रभावित रहेंगे।

वैकल्पिक स्रोत से बिजली आपूर्ति की जाएगी

ज्यादा समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित न रहे, इसके लिए वैकल्पिक स्रोत से बिजली आपूर्ति की जाएगी। क्रमवार कई फीडरों से कम से कम समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रखी जाएगी।

इससे कोकर अरबन, कोकर रूरल के अलावा विकास, टाटीसिलवे, चुटिया, नामकुम, सामलौंग, बूटी, कोकर बाजार, बांधगाड़ी, बहुबाजार, सिरमटोली आदि इलाके में बिजली बंद रहेगा।

Share This Article