रांची में कुएं से JCB की मदद से निकाला गया हाथी का बच्चा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र के जीलिंगसेरेंग गांव के पास कुएं में गिरे हाथी के बच्चे को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और सोनाहातु पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी के सहयोग से हाथी के बच्चे को बाहर निकाला।

हाथी के बच्चे को निकालने में स्थानीय ग्रामीणों ने भी सहयोग किया।

पुणे से बाहर निकालने के बाद हाथी के बच्चे को जंगल की ओर छोड़ दिया गया।

उल्लेखनीय है कि रांची जिला के तमाड़ सोनाहातु सीमावर्ती क्षेत्र जिलिंग सेरेंग, कोड़ाडीह गांव स्थिति कुंए में एक जंगली हांथी का बच्चा गिर गया।

बुधवार की सुबह जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली वैसे ही देखने के लिए कुंए में भीड़ उमड़ने लगी और लोग हाथी को निकालने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को भी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद जेसीबी के सहयोग से हाथी के बच्चे को बाहर निकाला।

Share This Article