रांची: बीती रात चैनपुर गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात (Havoc) मचाया। जिससे किसानों को बहुत नुकसान हुआ। बता दें कि हाथियों ने किसानों की पांच एकड़ से अधिक धान की फसल रौंदकर नष्ट कर दी।
घटनास्थल पर पहुंचे AJSU नेता
किसान जगदीश महतो, गोविंद महतो, अनिल महतो की फसल नष्ट हो गई। इधर घटना की सुचना पाकर AJSU प्रखंड अध्यक्ष, रंगबहादुर महतो, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुभाष चन्द्र महतो, पूर्व प्रमुख सतुला देवी, वार्ड प्रतिनिधि राम प्रसाद बेनु, मुखिया प्रतिनिधि रमेश मुंडा और धनेश्वर महतो ने किसान के खेत में जाकर नुकसान का जायजा लिया। जिसके बाद वन विभाग (Forest Department) को सूचना दी गई।