रांची: बुढ़मू थाना (Budhmu Police Station) क्षेत्र के लुकैया जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TPC और पुलिस के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई।
इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली (Naxalite) घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पुलिस ने घटनास्थल (Crime Scene) से राइफल, 46 गोलियां सहित कई अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस टीम का गठन किया गया
SSP किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि TPC उग्रवादी बुढ़मू के जंगल में जमा होकर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
इसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भागने में सफल रहे। टीम में DSP खलारी, बुढ़मू, ठाकुरगांव और पिठौरिया थाने की पुलिस एवं SSP का QRT टीम शामिल था।