कांटाटोली फ्लाईओवर को लेकर पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण

HPCL पेट्रोल पंप और YMCA की बाउंड्री से सटे अतिक्रमण को जुडको ने जिला प्रशासन की मदद से हटाया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के कांटाटोली फ्लाईओवर (Kantatoli Flyover) को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में बुधवार को अतिक्रमण (Encroachment) हटाया गया।

बताया गया कि Flyover का निर्माण कार्य दो रैयतों के विरोध के कारण प्रभावित हो रहा था। यह फ्लाईओवर के निर्माण में बाधक बने दो रैयतों के कब्जे से छह साल बाद अतिक्रमण कर हटाया गया।

कई पेड़ों को JCB से उखड़वा के हटा दिया

HPCL पेट्रोल पंप और YMCA की बाउंड्री से सटे अतिक्रमण को जुडको ने जिला प्रशासन की मदद से हटाया। इस दौरान पुलिस भी तैनात थी।

जैसे ही जुडको की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, दोनों रैयतों रॉबर्ट मिंज और अनुपम रावना (Robert Minz and Anupam Ravana) ने विरोध करना शुरू कर दिया। लेकिन जुडको ने चिन्हित जमीन पर खड़े कई पेड़ों को JCB से उखड़वा के हटा दिया।

Share This Article