विपक्ष के ‘INDIA’ गठबंधन से डर गई है केंद्र की मोदी सरकार, CM हेमंत सोरेन ने…

उन्होंने कहा है कि हमने राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन किया है,नाम इंडिया रखा है। इससे केंद्र सरकार के हाथ-पांव फूल रहे हैं

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर : रांची के जमीन घोटाले (Land Scam) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है।

इससे संबंधित नोटिस भी हेमंत सोरेन को भेजा गया है। ED की इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार EDऔर CBI का इस्तेमाल कर रही है।

केंद्र सरकार के हाथ-पांव फूल रहे हैं। वह विपक्ष के INDIA ठबंधन से डर गई है। हमें इसी तरह एकजुट रहना है।

INDIA के कद्दावर नेताओं को किया जा रहा प्रताड़ित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने यह बात कदमा में झामुमो के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष दिवंगत निर्मल महतो की 36वीं पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम के दौरान कही है।

उन्होंने कहा है कि हमने राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन किया है। नाम इंडिया रखा है। इससे केंद्र सरकार के हाथ-पांव फूल रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके कारण गठबंधन के कद्दावर नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। अगर हम लड़ते रहे तो कोई तीसरा फायदा उठा ले जाएगा। कुछ तिथियां इतिहास में पत्थर की लकीर की तरह होती हैं, आज वही दिन है।

हेमंत न थकते हैं, न हारते हैं

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे। उन्होंने भी CBI और ED पर निशाना साधते हुए कहा है कि CBI और ED हमारे मुख्यमंत्री को परेशान करने में लगी है लेकिन उन्हें परेशान कर नहीं पा रही है। हम एक ऐसे सीएम के साथ काम करते हैं, जो न थकता है, न हारता है।

Share This Article