रांची: रांची शहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने में नगर निगम के इन्फोर्समेंट टीम की अहम भूमिका रहती है।
नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से शनिवार को मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय एवं नगर आयुक्त मुकेश कुमार द्वारा निगम के सभागार में इन्फोर्समेंट टीम के बीच वायरलेस डिवाइस एवं अन्य उपकरणों का वितरण किया गया।
नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम को आधुनिक सुविधा से लैस किया गया। इस क्रम में 60 एडवांस कम्यूनिकेशन डिवाइस वॉकी टॉकी एवं 17 पीओएस डिवाइस का वितरण इन्फोर्समेंट ऑफिसर्स के बीच किया गया ताकि उनके बीच बेहतर संपर्क स्थापित किया जा सके एवं कार्यों में गति जा सके। 217 पीओएस मशीन एक्सिस बैंक से निःशुल्क प्राप्त किये गये हैं।
मौके पर नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को व्यवस्थित रखने के लिए नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम की अहम भूमिका रहती है।
जुर्माना वसूलने से ज्यादा महत्वपूर्ण है आमजनों के बीच जागरूकता लाना है। मेयर ने कहा गया कि नगर निगम देश में उन चुनिंदा नगर निगम में से एक है जहां इन्फोर्समेंट टीम का गठन किया गया है।
नगरपालिका में उल्लेखित प्रावधानिक नियमों एवं उपनियमों को शहर में बेहतर तरीके से लागू करने के लिए इन्फोर्समेंट टीम बेहतर काम कर रही है।
मौके पर उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, नगर प्रबंधक अंबुज कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।