रांची: रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत (Monthly Lok Adalat) का आयोजन किया गया। इसके लिये नौ बेंच का गठन किया गया।
लोक अदालत में कुल 303 वादों का निष्पादन (303 Execution of promises) किया गया और 12 लाख 41 हजार 254 रुपये का निष्पादन विभिन्न वादों में किया गया।