रांची: अरगोडा थाना पुलिस ने एक मोबाइल दुकान में चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से लोहे के दरवाजा काटने में प्रयुक्त गैस कटर, 17 पीस मोबाइल, 12 हेडफोन, दो पावर बैंक और दो ब्लूटूथ स्पीकर बरामद किए हैं।
बुधवार को सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि 10 जनवरी को प्रिया सेल्स नामक दुकान के संचालक अमित सिन्हा चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया थी।
शोरूम मे लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़कर 17 मोबाइल फोन, अन्य सामान और नगदी चोरी हो गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अन्दर चोरी कांड का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने चोरी के आरोप में अर्जुन कुमार सिंह, सतीश कुमार पासवान और गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया है।
चोरी हुए सभी मोबाइल फोन के साथ लोहे के दरवाजे को काटने में प्रयुक्त गैस कटर को भी बरामद कर लिया गया है। इस चोरी में दुकान का एक कर्मचारी अर्जुन कुमार सिंह भी शामिल था।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गुलाब सिंह पूर्व में मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में पुन्दाग ओपी से जेल जा चुके हैं।
पुलिस की छापेमारी टीम में विनोद कुमार, राकेश कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, रोहित कुमार, शाह फैसल और अजमत अंसारी सहित अन्य शामिल थे।