रांची : नागड़ाटोली के पशु कारोबारी राणा राहुल कुमार सिंह से रंगदारी मांगने का मामला (Extortion Case) सामने आया है। बताया जा रहा है कि जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू (Gangster Aman Sahu) के नाम पर गिरोह के मयंक सिंह ने फोन कर रंगदारी मांगी है।
रंगदारी नहीं देने पर राणा राहुल कुमार सिंह (Rana Rahul Kumar Singh) और उनके परिवार के सदस्य को जान से मारने की भी धमकी दी गई है। इस संबंध में राणा राहुल कुमार सिंह ने लालपुर थाना में रंगदारी मांगने व धमकी मिलने की FIR दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
तीन बार कॉल करके मयंक ने दी धमकी
FIR में पशु कारोबारी ने यह जानकारी दी है कि उन्हें पहली बार धमकी वाला फोन 12 अक्टूबर को आया। उनके मोबाइल पर फोन नंबर 307-558 से शाम के 4 बजकर 22 में कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को मयंक सिंह बताया।
उसने कहा कि वह अमन साहू गिरोह से बोल रहा है। मयंक सिंह (Mayank Singh) ने राणा राहुल सिंह को धमकी देते हुए कहा कि वे जो कह रहे हैं, उसे पूरा करो, नहीं तो उनको व परिवार के सदस्यों को मार दिया जाएगा।
मयंक ने उसी नंबर से दूसरी बार कारोबारी को 14 अक्टूबर की शाम 3.53 बजे कॉल कर धमकी दी। इसके बाद ऐसी ही धमकी 26 अक्टूबर को भी फोन कर दी गई।
इसके बाद कारोबारी ने लालपुर थाना में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई।