जमीन खाली करने के एवज में सैनिक की पत्नी से मांगी 10 लाख की रंगदारी, फिर…

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Extortion News: यह घोर अन्याय है कि किसी सैनिक को अपनी खरीदी गई जमीन पर कब्जा पाने के लिए रंगदारी (Extortion) देनी पड़े।

राजधानी रांची (Ranchi) के दीपाटोली निवासी सैनिक की पत्नी सरिता देवी से जमीन खाली करने के एवज में 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है।

उसने काया बड़ाइक, सिकंदर लोहरा, वरुण कुमार, सूरज लोहरा, मुकरू लोहरा, लगन कुमारी, पूजा, पारो देवी, अनिता देवी व रामदास लोहरा पर सदर थाने में केस दर्ज कराया है।

सरिता ने Police को बताया कि उनके पति ने काया, सिकंदर-वरुण से दीपाटोली में 5 डिसमिल जमीन खरीदी थी। पैसे देने के बाद भी सभी जमीन खाली करने के लिए 10 लाख की रंगदारी मांग रहे हैं। बता दें कि सरिता के पति राजेश भारतीय सेना में अरुणाचल प्रदेश में पदस्थापित हैं।

Share This Article