Ranchi Dr. Rajeev Gupta: मंगलवार को रिम्स निदेशक डॉ. राजीव गुप्ता (Dr. Rajeev Gupta) की अध्यक्षता में संपदा समिति की महत्वपूर्ण मीटिंग हुई।
केई बड़े फैसले लिये गए। क्रिटिकल केयर के मरीजों के लिए विश्राम गृह के बगल में 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) बनायी जाएगी।
छात्र-छात्राओं के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग के बगल में इंडोर स्टेडियम और जिम (Indoor Stadium And Gym) बनाया जाएगा। लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल का निर्माण होगा।
300 बेड के हॉस्टल का निर्माण
मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि आपदा से निपटने के लिए ट्रॉमा सेंटर के बगल में CBRN (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एंड न्यूक्लियर हजार्ड) यूनिट की स्थापना करने और पारा मेडिकल स्टूडेंट्स (Para Medical Students) के लिए 300 बेड के हॉस्टल निर्माण की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल का भी निर्माण होगा।