रांची: रातू थाना पुलिस ने कमड़े सरना टोली (Kamde Sarna Toli) में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री (Illegal Foreign Liquor Factory) का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने अनूप सिंह और एक नाबालिग को पकड़ा है।
घटनास्थल से पुलिस ने नामी गिरामी कंपनी के 1116 शराब की बोतल, विभिन्न कंपनी के ढक्कन, 900 खाली बोतल, लेवल, कार्क, बाइक, झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) उत्पाद विभाग का 60 नकली बार कोड सहित अन्य सामान बरामद किये हैं।
इस मामले में पड़ताल कर रही है पुलिस
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना पर रातू थाना पुलिस ने कमड़े सरना टोली स्थित सुभाषचंद्र गुप्ता के नवनिर्मित मकान पर छापेमारी (Raid) की ।
इस दौरान वहां से अलग-अलग नामी गिरामी कंपनियों के लेबल लगे बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब (Illegal Foreign liquor) बरामद की गई है। पुलिस इस मामले में पड़ताल कर रही है।