बॉटलिंग प्लांट में नकली शराब को बनाया जा रहा था असली, शराब सहित 3 लोग अरेस्ट

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में शराब माफिया (Liquor Mafia) की सक्रियता किसी से छिपी नहीं है। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि किराए के मकान में बॉटलिंग प्लांट (Bottling Plant) लगाकर नकली शराब को असली बनाने का धंधा (Fake Wine Real Business) जारी है।

ओरमांझी और सिकिदिरी इलाके में उत्पाद विभाग की रेड के दौरान एक ऐसे ही बॉटलिंग प्लांट का खुलासा हुआ है। एक्साइज टीम ने 150 पेटी से अधिक नकली शराब जब्त करते हुए तीन लोगों को अरेस्ट किया है।

इस तरह गिरफ्तार किए गए तीन लोग

जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग को यह जानकारी मिली थी कि अरुणाचल प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यो से बड़े पैमाने पर नकली शराब की खेप मंगवा उसकी रांची में महंगे ब्रांड की शराब की बोतलों में भरकर बेची जा रही है।

इसके बाद एक साथ छापेमारी (Raid) के दौरान प्लांट से भारी मात्रा में शराब के रैपर, बोतल और सील करने वाले नकली ढक्कन बरामद किए गए। जहां बॉटलिंग प्लांट चल रहा था, उसके मकान मालिक सूरज रजवार, प्रवीण कुमार महतो और धर्मेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share This Article