RANCHI : उत्पाद आयुक्त के नाम से ही बना लिया फेक मेल आईडी, जालसाजी सामने आने पर…

वायरल की हुई गलत सूचना के आधार पर शराब व्यवसायियों को गुमराह कर अवैध राशि प्राप्त करने का प्रयास भी किया जा रहा है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राज्य के उत्पाद आयुक्त (Excise Commissioner) के नाम का एक फर्जी मेल आईडी (Fake Mail ID) बना कर जालसाजी करने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है।

इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उत्पाद आयुक्त की ओर से बताया गया है कि सोशल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया (Social & Electronics Media) के माध्यम से पता लगा है कि उनके नाम से फर्जी Mail ID बना कर जालसाजी करने का मामला प्रकाश में आया है।

कुछ शराब विक्रेता कंपनियां इनमें शामिल हैं।

गलत सूचना जनित कर स्क्रीन शॉट को वायरल

इसके जरिये वे अपने पक्ष में गलत सूचना जनित करते हुए इसके स्क्रीन शॉट (Screen Shot) को वायरल कर रहे हैं।

वायरल की हुई गलत सूचना के आधार पर शराब व्यवसायियों को गुमराह कर अवैध राशि प्राप्त करने का प्रयास भी किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद विभाग के स्तर से FIR दर्ज कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

उत्पाद आयुक्त के स्तर से ऐसे वायरल मैसेज (Viral Message) और जालसाजी से बचने की अपील सभी से की गयी है।

साथ ही किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना मिलने की स्थिति में उनके कार्यालय में संपर्क करने को कहा गया है।

Share This Article