रांची: रांची के सदर अस्पताल से दवा चोरी के मामले की जांच शुरू हो गयी है।
मामले की जांच को लेकर सोमवार को लोअर बाजार थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। पुलिस टीम का नेतृव सिटी डीएसपी दीपक कुमार कर रहे थे। साथ ही थाना प्रभारी संजय कुमार सहित थाना के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि कोरोना काल में रांची के बाजार में नकली दवाओं को बड़े पैमाने पर खपाया गया। सूचना मिलने पर ड्रग कंट्रोलर ने छापामारी करते हुए करीब डेढ़ करोड़ रुपये की दवाओं से भरे आठ गोदामों को सील कर दिया था।
दवा के जब्त नमूने को सदर अस्पताल परिसर के ड्रग एंड फूड कंट्रोल कार्यालय में रखा गया था। लेकिन, असली और नकली दवाओं की पहचान से पहले ही शुक्रवार को दवा चोरी हो गयी। मामले को लेकर लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने कहा कि लोअर बाजार थाना अंतर्गत सदर अस्पताल के ड्रग एंड फूड कंट्रोल कार्यालय से दवाओं के सैंपल की चोरी हुई है।
इस मामले में लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। सभी संभावित बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है।
ड्रग एंड फूड कंट्रोल कार्यालय के क्लर्क संदीप ने बताया कि कार्यालय में शुक्रवार को चोरी हुई है। इसमें चोर ने दवा के सैंपल की चोरी की है।
उन्होंने कहा कि कार्यालय के कर्मचारी जब पहुंचे, तब देखा कि कमरे में रखा हुआ सामान अस्त-व्यस्त है, जिसके बाद लोअर बाजार थाना में एफआईआर दर्ज की गयी।
सोमवार को सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने सदर अस्पताल स्थित ड्रग एंड फूड कंट्रोल के कार्यालय के सभी कमरों और छत पर जाकर जांच की।
कार्यालय के कर्मचारियों से भी पूछताछ की गयी। छत का गेट खुला हुआ था, जिसके कारण चोर कार्यालय में आसानी से प्रवेश कर गये।
चोरों ने जब्त दवा के नमूने की चोरी करने के लिए गेट की कुंडी को तोड़ दिया। साथ ही अन्य कमरे में रखे दस्तावेजों को भी नष्ट करने की कोशिश की। जांच के क्रम में यह सामने आया कि चोर कार्यालय के बाहर की बाउंड्री वॉल को फांद कर कार्यालय में घुसे थे।