बेचे जा रहे थे एक वॉटर प्यूरीफायर कंपनी के नकली पार्ट्स, दुकान के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले में लोअर बाजार थाना में कंपनी के विप्लव विश्वास ने टेंपरेचर कंट्रोल नाम की दुकान के संचालक शाहिद अख्तर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi News : राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में स्थित टेंपरेचर कंट्रोल नाम की दुकान में एक वाटर प्यूरीफायर (Water Purifier) कंपनी के नकली पार्ट्स की बिक्री (Fake Parts Sale) की जा रही थी।

इस मामले में लोअर बाजार थाना में कंपनी के विप्लव विश्वास ने टेंपरेचर कंट्रोल नाम की दुकान के संचालक शाहिद अख्तर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके अनुसार सूचना मिली थी कि कई दुकानों में कंपनी के आरओ के नकली पार्ट्स बेचे जा रहे है।

इसी सूचना पर सर्वे किया गया तो मामला सही पाया गया। आरओ के मेंब्रेन, सेडिमेंट फिल्टर और कार्बन फिल्टर सभी नकली मिले। उसके बाद दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

Share This Article