Ranchi Jharkhand Police Headquarters: नक्सल अभियान में बलिदान हुए पुलिसकर्मियों (Jharkhand Police Headquarters) के परिजनों को गुरुवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में DGP ने सहायता राशि का चेक सौंपा।
पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में बीते 14 अगस्त को नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में बलिदान हुए सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी के परिजन को 25 लाख और कांस्टेबल गौतम कुमार के परिजनों को 15 लाख रुपये एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Accidental Insurance) के रूप में SBI की ओर से पुलिस सैलरी पैकेज के तहत हुए MOU के तहत दिया गया।
मौके पर झारखंड के DGP अजय कुमार सिंह (DGP Ajay Kumar Singh) ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ झारखंड में निर्णायक लड़ाई चल रही है। इस लड़ाई में हमारे जवान और अफसर बिना किसी भय के भाग ले रहे हैं। इस दौरान उन्हें अपनी प्राणों की आहुति भी देनी पड़ रही है। शहीद के परिजनों के साथ पुलिस मुख्यालय हमेशा खड़ा है।
इस अवसर पर ADG मुरारी लाल मीणा, संजय आनन्द राव लाठकर, प्रिया दूबे, IG अखिलेश झा, AV होमकर सहित अन्य अधिकारी और बैंक कर्मी मौजूद थे।
मौत होने पर 10 लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा कवर उपलब्ध होगा
उल्लेखनीय है कि फोर्थ ग्रेड कर्मचारी से लेकर DGP तक करीब 66 हजार पुलिसकर्मियों को भारतीय स्टेट बैंक से निःशुल्क 50 से 60 लाख रुपये का बीमा का लाभ मिलेगा। बिना कोई प्रीमियम दिये यह लाभ पुलिसकर्मियों को मिलेगा।
इसे लेकर झारखंड पुलिस और SBI (भारतीय स्टेट बैंक) के बीच बीते 21 अगस्त को एमओयू हुआ था। इस एमओयू के तहत भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सभी पुलिस कर्मियों को प्लेटिनम कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके तहत दुर्घटना आदि में मौत होने पर 10 लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा कवर उपलब्ध होगा। यह सभी बीमा सुविधाएं भारतीय स्टेट बैंक के जरिये पुलिस सैलेरी पैकेज के तहत खाता धारक को निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी।
साथ ही पुलिस कर्मियों के परिवार के चार सदस्यों को निःशुल्क खाता, (Free Account) चेक बुक, ATM कार्ड एवं वयस्क सदस्यों का पांच-पांच लाख रुपये का बीमा का प्रावधान किया गया है।