रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोमवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कार्यरत विशेष शाखा के इंस्पेक्टर सुनील टोपनो (Inspector Sunil Topno) की सेवानिवृत्ति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
मुख्यमंत्री ने सुनील टोपनो (Sunil Topno) की कर्तव्यनिष्ठा एवं व्यक्तित्व की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं।