रांची : झारखंड की राजधानी रांची में फैशन प्वाइंट वेडिंग एग्जिबिशन वेडिंग सीजन (Fashion Point Wedding Exhibition Wedding Season) 29 और 30 अक्टूबर को होटल कैपिटल हिल (Hotel Capitol Hill) में होगा।
एक्ट्रेस एंड मॉडल अन्वी मोदी, राज्यसभा सांसद महुआ माजी एवं आजसू प्रमुख सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो (Neha Mahato) संयुक्त रूप से करेंगी।
फैशन पॉइंट की डायरेक्टर रीना अग्रवाल ने बताया कि मेले में प्रतिदिन लक्की ड्रॉ का भी आनंद उठा सकते हैं। पहले दिन दोपहर 2 बजे तक लक्की ड्रॉ जीतने वाले को अन्वी मोदी के हाथों चांदी का सिक्का एवं गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा। मेला सुबह 10-रात 8 तक चलेगा।
फोटोशूट करेंगी यह एक्ट्रेस और मॉडल
मेले में वेडिंग अपैरल्स, एक्सक्लूसिव ज्वेलरी, रियल ज्वेलरी के साथ एथनिक वियर, वेस्टर्न वियर, इंडो वेस्टर्न, लक्ज़री होम डेकोर और बहुत कुछ शामिल हैं।
ओरिजिनल तसर सिल्क के डिजाइनर वियर, जामदानी और जयपुरी फैशन कलेक्शन के साथ में सवेयर और किड्स वियर (Swear and Kids Wear) भी मिलेंगे। शो में प्रदर्शित इन प्रोडक्ट के साथ अन्वी मोदी फोटोशूट करती नजर आएंगी।