रांची : सहायक अध्यापक समन्वय समिति (Assistant Teacher Coordination Committee) के बैनर तले टेट पास सहायक अध्यापक (TET Pass Assistant Teacher) का 93 वें दिन आमरण अनशन और धरना जारी है। गुरुवार को राजभवन के सामने सरायकेला -खरसांवा जिले के टेट पास पारा शिक्षक भाग लिए।
प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार (Pramod kumar) ने कहा आगे की रणनीति के लिए 26 नवम्बर को मोरहाबादी में राज्य स्तर की बैठक किया जाएगा। इसमें राज्य की सभी जिला और प्रखंड के साथी रांची पहुंचकर रणनीति बनाने के लिए जुटेंगे।
इस अवसर पर मीना कुमारी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर सरकार सारी अर्हता धारी टेट पास को जल्द वेतनमान देने की ठोस पहल नहीं करती है तो आगे उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। इसकी सारी जवाबदेही झारखंड सरकार पर होगी।