रांची: मेदिनीनगर मुख्य पथ पर मुड़मा बगीचा के समीप स्कूटी सवार पिता और पुत्री अज्ञात वाहन से टकरा (Father And Daughter Accident) गए।
हादसे में दोनों को काफी चोट आई। बता दें कि दोनों दोपहर को चर्च से लौट रहे थे, जिस दौरान ये घटना हुई।
चर्च से लौटते वक़्त हुई घटना
मुड़मा निवासी 65 वर्षीय हेरमन कुजूर अपनी बेटी कृति कुजूर के साथ ब्रांबे चर्च गए थे।
घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में मिशन स्थित एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।
जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रातू के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया गया है।