रांचीः राजधानी रांची समेत राज्यभर में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने स्कूलों को एक बार फिर से ऑनलाइन करने के लिए मजबूर कर दिया है।
तीन व पांच जनवरी से खुल रहे ज्यादातर राजधानी के स्कूलों में ऑनलाइलन क्लासेज की मैनेजमेंट ने घोषणा कर दी है।
बच्चों को ऑनलाइन क्लास और डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार भी इसी सप्ताह निर्णय लेगी, जिसके बाद सरकारी लेवल से भी सभी स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
इनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार के स्कूल शामिल होंगे। बता दें कि लंबे समय बाद हाल ही में छठी से 12वीं तक के स्कूल बच्चों के लिए खुले हुए हैं, जिसके बाद जो स्टूडेंट्स स्कूल आकर ऑफलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं वे कर रहे थे।
इधर, पिछले कुछ दिनों से कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूलों को छात्र-छात्राओं के लिए बंद किया जाएगा।
पहली से 5वीं क्लास के लिए स्कूल खुलने के आसार नहीं
झारखंड सरकार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को देखते हुए 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को स्कूल बुला सकती है और छठी, सातवीं, आठवीं, नौंवी और 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए ऑफलाइन पढ़ाई बंद की जा सकती है।
कोरोना के मामले बढ़ने पर या फिर एहतियातन 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन पढ़ाई भी स्थगित की जा सकेगी। वहीं, वर्तमान शैक्षणिक सत्र में अब पहली से पांचवीं तक के स्कूल खुलने के आसार नहीं लग रहे हैं।
अगस्त-सितंबर से ही शुरू हुई थी ऑफलाइन क्लासेज
नौवीं से 12वीं तक के ऑफलाइन क्लास छह अगस्त 2021 से शुरू की गई थी, जबकि छठी से आठवीं तक की ऑफलाइन क्लास 24 सितंबर से चल रही थी।
वहीं, प्ले स्कूल, पहली से पांचवीं तक की क्लास और इससे नीचे से क्लास में ऑफलाइन पढ़ाई 17 मार्च 2020 से ही बंद है। 2020-21 और 2021-22 के शैक्षणिक सत्र में एक दिन भी इन बच्चों की ऑफलाइन पढ़ाई स्कूलों में नहीं हो सकी है।
ऑनलाइन क्लास और डिजिटल कंटेट के माध्यम से ही ये पढ़ाई कर रहे हैं। इसी आधार पर पिछले साल सभी अगली क्लास में प्रमोट भी हुए और स्कूल नहीं खुलने पर वे वैसे ही प्रमोट किए जाएंगे।
8वीं से 12वीं की परीक्षा पर संकट
कोरोना के बढ़ते मामले से अब आठवीं से 12वीं तक के पहले टर्म की परीक्षा पर संशय नजर आने लगा है। सरकार एहतियातन परीक्षाओं के संचालन पर रोक लगा सकती है।
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने एक से 15 दिसंबर 2021 के बीच मैट्रिक और इंटरमीडिएट के पहले टर्म परीक्षा लेने का शिड्यूल जारी किया था, जबकि 10.25 जनवरी के बीच आठवींए नौवीं और 11वीं के पहले टर्म की परीक्षा निर्धारित थी।
ये परीक्षाएं ओएमआर शीट पर होनी है। बावजूद इसके झारखंड एकेडमिक काउंसिल में अध्यक्ष के नहीं होने से अब तक इन परीक्षाओं का संचालन नहीं हो सका है और ना निकट भविष्य में इसके होने की कोई संभावना दिख रही है।
कोरोना की वजह से अगर आठवीं से 12वीं तक के पहले टर्म की परीक्षा नहीं हुई और दूसरे टर्म की परीक्षा परिणाम के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी मंथली असेसमेंट के अंक विभाग में मंगवाए हैं और स्कूलों में भी रखवाएं हैं।