रांची में 2 दिनों से लापता महिला की हत्या की आशंका, शिकायत दर्ज

हेसल गांव की सुनीता उरांव की शादी साल भर पहले पड़ोस में रहनेवाले राहुल उरांव के साथ आदिवासी रीति रिवाज के साथ हुई थी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: हेसल घुघरी की एक युवती बीते दो दिनों से लापता है। इसको लेकर युवती के पिता बिरसा उरांव ने मांडर थाना में हत्या (Murder) की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

युवती सुनीता उरांव (18) आठ माह के बच्चे की मां है। बता दें कि पिता ने सुनीता के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।

क्या है मामला

पिता ने सुनीता के पति राहुल उरांव, भैंसुर मुनेश उरांव और सास विनीता उरांव के खिलाफ आवेदन दिया है। हेसल गांव की सुनीता उरांव की शादी साल भर पहले पड़ोस में रहनेवाले राहुल उरांव के साथ आदिवासी रीति रिवाज के साथ हुई थी।

शादी के बाद से सुनीता को ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे और उसे जान से मारने की धमकी (Kill Threats) देने लगे। इसको लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी। इसी बीच सुनीता को एक लड़का हुआ।

बच्चा अकेले पड़ा था

सुनीता का पति राहुल उरांव कुछ दिनों बाद काम करने केरल चला गया। सुनीता के पिता ने बताया कि 14 अक्तूबर की सुबह लगभग पांच बजे बच्चे की रोने की आवाज सुनकर जब वे सुनीता के ससुराल गए तो देखा कि वह घर में नहीं थी और उसका आठ माह का बेटा अक्षित उरांव अकेला रो रहा था। सुनीता के बारे में पूछने पर ससुराल वालों ने उसे गाली गलौज (Abusive Language) कर घर से निकाल दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply